उत्तराखण्ड
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ में विकास और सम्मान का बड़ा ऐलान।


संवादसूत्र देहरादून/चमोली: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली जिले के सवाड़ पहुँचे, जहाँ क्षेत्रवासियों, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं और शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि के वीरों ने सदैव देश की रक्षा में अदम्य साहस का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग को नंदा देवी राजजात के समापन के बाद बीआरओ को सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इससे सड़क की गुणवत्ता, रखरखाव और सुरक्षा प्रबंधन और अधिक सक्षम हो सकेगा। साथ ही उन्होंने रामपुर तोर्ती–कुमाऊँ संपर्क मार्ग को भी सरकार की प्राथमिकता में बताया, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।
युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने थराली के तलवाड़ी और नंदानगर के लांखी क्षेत्र में दो मिनी स्टेडियम निर्माण को मंजूरी देने की घोषणा की। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर खेल अवसंरचना उपलब्ध होगी और खेल गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
सवाड़ की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘अमर शहीद सैनिक मेला सवाड़’ को राजकीय मेला घोषित किया। उन्होंने इसे वीरभूमि की गौरवगाथा और शहीदों के सम्मान को सुदृढ़ करने वाला महत्वपूर्ण निर्णय बताया। मुख्यमंत्री ने सैनिक स्मृति संग्रहालय का भ्रमण कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारतीय सेना की क्षमता और स्वदेशी हथियारों की बढ़ती भूमिका को राष्ट्र की मजबूती का प्रतीक बताया।
सामाजिक चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने जोर दिया कि उत्तराखंड सरकार ने लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी कुप्रथाओं पर सख्त कार्रवाई की है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर देश में उदाहरण प्रस्तुत कर चुका है।
कार्यक्रम में विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सैन्य परिवार और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




