उत्तराखण्ड
कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: गणेश गोदियाल फिर बने प्रदेश अध्यक्ष।

संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव करते हुए हाईकमान ने गणेश गोदियाल को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को प्रचार अभियान समिति और डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी सौंपी है।
एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की। वहीं, पूर्व अध्यक्ष करन माहरा को कांग्रेस कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
कांग्रेस ने पिछले तीन महीनों में संगठन सृजन अभियान चलाकर जमीनी कार्यकर्ताओं से राय ली थी। नए नेतृत्व के जरिए पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के संकेत दिए हैं।




