उत्तराखण्ड
भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट,पुलिस पर पिटाई का आरोप।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: रेलवे रोड पर स्थित भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों और वाहन स्वामी के बीच मारपीट के बाद भाजपाइयों ने शहर कोतवाली में आधी रात जमकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता कोतवाली के बाहर धरना देकर बैठ गए और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। सीओ सिटी शेखर सुयाल के आश्वासन पर करीब 2 घंटे बाद हंगामा शांत हुआ।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 12:30 बजे भाजपा नेता पंकज सहगल के पेट्रोल पंप पर कर्मियों और एक वाहन स्वामी के बीच पहले तू तू मैं मैं हुई और उसके बाद पंप कर्मियो ने वाहन स्वामी की पिटाई कर दी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दो पंप कर्मियों को पकड़ कोतवाली ले आई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता व समर्थक हरिद्वार कोतवाली पहुंच गए और गेट पर धरना देकर जमकर हंगामा किया। नगर विधायक मदन कौशिक के प्रतिनिधि व नामित पार्षद किशन बजाज और युवा नेता अभिषेक गौड़ आदि ने पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है और पीड़ित को कोतवाली में बैठा कर आरोपी को छोड़ दिया गया है। काफी देर हंगामा होने पर सीओ सिटी शेखर सुयाल मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उन्हें समझा-बुझाकर जांच के बाद सिपाहियों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामा शांत कराया। करीब 2 घंटे बाद कार्यकर्ता शांत हुए।