उत्तराखण्ड
बस पर बोल्डर गिरा, एक की मौत, एक घायल।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: बारिश शुरू होते ही चारधाम यात्रा मार्गों पर जोखिम बढ गया है। आज केदारनाथ हाईवे पर दो बसों पर पहाडी से बोल्डर और मलबा गिर गया। इनमें उप्र के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक बस पार्किंग में खडी थी, जबकि दूसरी तीर्थयात्रियों को लेकर रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग जा रही थी। तीर्थयात्री लेकर जा रही बस पर गिरा बोल्डर चालक के बगल वाली सीट पर बैठी सवारियां गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इनमें से एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान अमर सिंह पुत्र केवल सिंह (निवासी गढ़ी मनियावाला तहसील धामपुर जिला बिजनौर उप्र) और घायल की आकाश मलिक पुत्र महेश मलिक (निवासी झांसी उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। घायल को अगस्त्यमुनि अस्पताल में उपचार चल रहा है।