आपदा
ब्रेकिंग: गौरीकुंड में भूस्खलन, दस से अधिक लोग लापता।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड के समीप डॉट पुलिया के पास भारी बारिश एवं ऊपर से भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने व एक खोखा बहने की सूचना है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात 11.43 पर गौरीकुंड स्टेशन के डाट पुलिया के समीप एक भूस्खलन हुआ है, जिसमें तकरीबन तीन दुकाने जो सड़क के किनारे बनी थी सभी नदी में समा गई जिसमें 10 से 12 लोगों की दबे की होने की आशंका जताई जा रही है। इनमें नेपाली मूल के नागरिक भी शामिल हैं।
लगातार बारिश को लेकर मौसम सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड, एनडीआरफ, एसडीआरएफ मौके पर है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कई लोगों के होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई थी। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश सोने की बात कही।
गौरीकुंड में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लगातार हो रही बारिश के बीच रात तकरीबन 11.43 पर गरज के तीव्र बारिश हुई जिसके बाद अचानक से डाट पुलिया के ऊपर पहाडी भरभराकर गिर पड़ी। जिसमें तीन दुकानें दब गई हैं।
लगातार बारिश होने से फिलहाल राहत और बचाव कार्य को रोका गया है, तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार है ।