उत्तराखण्ड
ऐपण कला प्रशिक्षणों से महिलाओं को रोज़गार के नए अवसर मिल रहे: डॉ. गीता खन्ना।
काव्या कठायत के “you” ब्राण्ड के स्कूल बैग्स बालिकाओं को वितरित किये।
संवादसूत्र देहरादून: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ऐपण कला प्रशिक्षण कार्यशाला में बालिका निकेतन केदारपुरम की बालिकाओ को ऐपण कला का प्रशिक्षण दिया गया। आज आयोजित कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग, उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना द्वारा बालिका निकेतन केदारपुरम में ऐपण कला प्रशिक्षित बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्कूल बैग्स वितरित किए गए।
डॉक्टर गीता खन्ना ने बालिका निकेतन की बालिकाओं के ऐपण प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि ऐपण उत्तराखंड की लोक कला हैं , और इस तरह के प्रशिक्षणों से वर्तमान सरकार रोज़गार के नए अवसर प्रदान कर रही हैं।ऐपण आर्टिस्ट रितिका काला द्वारा बालिकाओं को ऐपण का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान “you” ब्राण्ड के स्कूल बैग्स भी डॉक्टर गीता खन्ना द्वारा बालिकाओं को वितरित किए गए।इस दौरान “YOU” की फ़ाउंडर काव्या कठायत भी कार्यक्रम में उपस्थिति थी।
डॉक्टर गीता खन्ना ने काव्या कठायत की सराहना करते हुए उनके ब्रांड की सराहना की और हौसला बढ़ाते हुए कहा की हमारे देश के बच्चे आज हर जगह मिसाल क़ायम कर रहे हैं , और वो सदैव बच्चों के हितों के लिए कार्य करती रहेंगी।
काव्या कठायत टोंस ब्रिज में कक्षा ग्याहरवीं की छात्रा हैं।इस ब्रांड का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के प्रति जागरुक करना हैं। काव्या कठायत ने बताया कि स्कूल बैग्स की बिक्री से जो भी आमदनी होगी उसका पाँच प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित फ़िक्की फ़्लो उत्तराखंड की चेयरपर्सन अनुराधा मल्ल ने भी काव्या कठायत को उनके ब्रांड “यू” की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में भुली फाउंडेशन ट्रस्ट की फाउंडर दीपा धामी भी उपस्थित थी।