उत्तराखण्ड
ऋषिकेश की टॉपर आस्था को पीएमओ से बुलावा
गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए मिला आमंत्रण
ऋषिकेश: डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा सीबीएसई 10 वीं की टॉपर रही आस्था कंडवाल को
प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली ने गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है।
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था कंडवाल को गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
बता दें कि विगत वर्ष आस्था कंडवाल ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई। जिसके चलते छात्रा को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री के साथ उनके बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस परेड देखने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने छात्रा को इस निमंत्रण की जानकारी देते हुए बधाई दी। इस निमंत्रण से छात्रा आस्था कंडवाल काफी उत्साहित हैं। वहीं विद्यालय के लिए भी यह अवसर गौरवान्वित करने वाला है।
विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी ने छात्रा को निमंत्रण के लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को भी साधुवाद दिया।

