उत्तराखण्ड
पटाखों का अवैध गोदाम पकड़ा, भारी मात्रा में पटाखे बरामद।
संवादसूत्र देहरादून/रुड़की: अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने घटना स्थल से सटे हुए एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये हैं। पुलिस ने सभी पटाखों को जब्त कर लिया है। साथ ही उनको नष्ट करने की कार्रवाई को अनुमति मांगी जा रही है।
कानूनगोयान मोहल्ले में पटाखा फैक्ट्री व गोदाम में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने घटना स्थल के बराबर से एक पटाखों का गोदाम पकड़ा है। यह गोदाम भी पटाखा फैक्ट्री मालिक आलोक जिंदल का ही है। इस गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं। कोतवाली रुड़की पुलिस का कहना है कि यदि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो आग इस गोदाम तक भी पहुंच जाती। जिससे हादसा और बड़ा हो सकता है। गोदाम से बरामद हुए पटाखों को पुलिस कोतवाली ले आई है। इन पटाखों को सुरक्षित रखवाया गया है। साथ ही उनको नष्ट करने की तैयारी हो रही है। बताया गया है कि मुस्लिम समुदाय के शबेरात त्योहार के लिए पटाखों का यह स्टॉक किया गया था। शबेरात पर मुस्लिम समुदाय के लोग रात के समय अतिशबाजी करते हैं।