उत्तराखण्ड
चम्पावत उप चुनाव: सीएम धामी के भाग्य का फैसला आज।
संवादसूत्र देहरादून/चम्पावत: विधानसभा क्षेत्र के 151 मतदान केंद्रों में मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा के मनोज कुमार भट्ट एवं निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में हैं।
विधानसभा में कुल 96,213 मतदाता वोटिंग करेंगे। इनमें 50,171 पुरुष व 46,042 महिला मतदाता शामिल हैं। डेढ़ से दो बजे के बीच मुख्यमंत्री धामी टनकपुर से चम्पावत पहुंचेंगे। निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी उनके साथ आकर मादली बूथ में अपना वोट डालेंगे। सीएम धामी का वोट खटीमा विधानसभा क्षेत्र में है इसलिए वह यहां वोट नहीं डाल सकेंगे। विधानसभा चुनाव में खटीमा से हारने की वजह से मुख्यमंत्री के लिए चम्पावत सीट कैलाश गहतोड़ी ने खाली की थी।