उत्तराखण्ड
अभियंताओं के पदभार में हुआ बदलाव।

संवादसूत्र देहरादून: शासन ने मुख्य अभियंता स्तर से लेकर अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। इसके तहत मुख्य अभियंता दयानंद को देहरादून एवं ब्रिजेस के पद से अवमुक्त करते हुए प्रमुख अभियंता कार्यालय में अधिष्ठान का दायित्व सौंपा है। मुख्य अभियंता ओम प्रकाश को मुख्य अभियंता पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार को मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी का पदभार सौंपा है।
अधीक्षण अभियंता डीएस ह्ययांकी को प्रभारी मुख्य अभियंता नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है। अधीक्षण अभियंता मुकेश सिंह परमार को प्रभारी मुख्य अभियंता अध ब्रिजेस का पदभार सौंपा गया है। अधिशासी अभियंता विजय कुमार को प्रभारी अधीक्षण अभियंता प्रमुख अभियंता कार्यालय का जिम्मा दिया गया है। अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह को प्रभारी अधीक्षण अभियंता नवम वृत्त देहरादून का पदभार दिया गया है।

