उत्तराखण्ड
नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार।

संवादसूत्र देहरादून/कोटद्वार : न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोटद्वार निवासी युवक से छह लाख की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। शिमला (हिमाचल प्रदेश) से दबोचे गए आरोपित के पास से कई देशों की मुद्रा बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की।
बताते चलें कि बीती 22 अप्रैल को पुलिस ने बद्रीनाथ मार्ग निवासी दिव्यांग दिव्यम अग्रवाल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें अंगद शेखोन नामक एक व्यक्ति पर न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रूपए ठगने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने अंगद के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कोटद्वार कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए अंगद को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी। बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 49-डी में रहने वाले अंगद को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में शोगी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अंगद ने बताया कि उसे कैसीनो खेलने का शौक है। 2019 में वह गोवा में नौकरी के लिए गया, जहां वह कैसीनो में काफी पैसा हार गया और उधारी बढ़ने के कारण दिल्ली आ गया। बताया कि दिल्ली में उसका दिव्यम से संपर्क हुआ व दिव्यम को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलवाने के नाम पर उसने छह लाख की ठगी की। बताया कि इससे पूर्व वह न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर रायबरेली (उत्तर प्रदेश) व मैसूर निवासी दो युवकों से 1.34 लाख की राशि ठग चुका था।
एसएसपी ने बताया कि अन्य राज्यों से अंगद के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। बताया कि उसके कब्जे से दस हजार की नकदी, कैनेडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, अमेरिका, कंबोडिया व नेपाल की मुद्रा, दो एटीएम कार्ड व सात कैसीनो कार्ड बरामद हुए हैं।

