Connect with us

डालनवाला थाने का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण,थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर।

उत्तराखण्ड

डालनवाला थाने का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण,थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर।


संवादसूत्र देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून स्थित डालनवाला पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानेदार के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था और जनसेवा जैसे संवेदनशील दायित्वों में किसी भी स्तर की लापरवाही अक्षम्य है और ऐसे मामलों में तत्काल एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विभिन्न बैठकों के उपरांत मुख्यमंत्री अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचे। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति सामने आई।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस स्टेशन पहुंचे कई शिकायतकर्ताओं से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों को औपचारिकता नहीं बल्कि उत्तरदायित्व समझकर दर्ज किया जाए तथा उनका तत्काल, निष्पक्ष और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री महिला हेल्प डेस्क पर भी पहुंचे और महिला फरियादियों से संवाद किया। उन्होंने महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता, गोपनीयता और त्वरित कार्रवाई को अनिवार्य बताते हुए किसी भी प्रकार की ढिलाई पर सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री ने एफआईआर रजिस्टर का गहन निरीक्षण कर दर्ज मामलों में की गई कार्रवाई, फॉलोअप और लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही ड्यूटी रजिस्टर एवं उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच कर अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद कारागार परिसर की गंदगी और अव्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराज़गी जताई और तत्काल साफ-सफाई व मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने की स्थिति ही शासन-प्रशासन की कार्यसंस्कृति को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने वाहन जांच अभियान, वेरिफिकेशन ड्राइव एवं अपराध नियंत्रण से जुड़ी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि इनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए उन्होंने विस्तृत जांच कर जिम्मेदारी तय करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सख़्त शब्दों में कहा—

“कानून व्यवस्था से जुड़ा प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह है। जनसेवा में लापरवाही, अनुशासनहीनता या संवेदनहीनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाबदेही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनहित में सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।”

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]