उत्तराखण्ड
वाल्वो बस में सवार हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पुस्तक मेले का किया शुभारंभ।
संवादसूत्र देहरादून/टनकपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता को एक और सौगात दी है। अपने विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने देहरादून के लिए 42 सीटर वाल्वो बस सेवा का शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम ने बनबसा में जगुड़ा पुल पर बस की विधिवत पूजा अर्चना की। बाद में जगुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब आठ किमी सफर वाल्वो में किया।
टनकपुर और नेपाल सीमा से लगे इलाकों के लोग अब वाल्वो बस से सीधे राजधानी देहरादून तक का सफर कर सकेंगे। इससे आवागमन सुगम होगा। टनकपुर में वाल्वो को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनता को सहूलियत उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। वाल्वो बस हर रात आठ बजे टनकपुर से देहरादून के लिए रवाना होकर दूसरे दिन सुबह पांच बजे देहरादून पहुंचेगी। दूसरी बस हर रात नौ बजे देहरादून से टनकपुर के लिए रवाना होगी और दूसरी सुबह छह बजे टनकपुर पहुंचेगी। बस सेवा के शुभारंभ के बाद सीएम ने जीजीआइसी टनकपुर मैदान में तीन दिवसीय पुष्कर मेले का शुभारंभ किया।