उत्तराखण्ड
बजट सत्र के लिये गैरसैण पहुंचे सीएम और राज्यपाल
कल से शुरू होगा बजट सत्र
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से शुरू हो रहा है। बजट सत्र गैरसैंण में होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री और विधायक गैरसैंण पहुंच गए हैं। बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र में शामिल होने के लिए सभी मंत्री व विधायकों को कोरोना की जांच कराना अनिवार्य हसी। सत्र से 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा। सत्र से जुड़े अधिकारी/ कर्मचारियों को भी कोरोना टेस्ट कराना होगा। स्वास्थ्य विभाग भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में जांच की व्यवस्था करेगा। दर्शक/अधिकारी दीर्घा में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।