Connect with us

सीएम ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र।

उत्तराखण्ड

सीएम ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र।

संवादसूत्र देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अवसर न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में भी एक अहम कदम सिद्ध होगा। उन्होंने नव नियुक्त फैकल्टी सदस्यों से अपेक्षा की कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संवेदनशीलता, सहानुभूति और सेवा की भावना भी विकसित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 61 लाख कार्ड वितरित किए जा चुके हैं और 17 लाख से अधिक मरीजों को 3300 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलेस उपचार प्रदान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वर्तमान में पाँच कॉलेज संचालित हैं, जबकि दो और कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित करके स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हल्द्वानी में आधुनिक कैंसर संस्थान का निर्माण तेज गति से चल रहा है। हेली एम्बुलेंस सेवा दुर्गम क्षेत्रों में जीवन रक्षक साबित हो रही है। राज्य में पैथोलॉजिकल जांचें निःशुल्क की जा रही हैं और टेलीमेडिसिन सेवाएँ दूरस्थ गाँवों में विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी दूर करने के लिए 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ 356 और भर्ती प्रक्रियाएँ जारी हैं। इसके अतिरिक्त 1248 नर्सिंग अधिकारियों और 170 तकनीशियनों की नियुक्तियाँ भी की गई हैं, जबकि 600 और पदों की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भर्तियों में बड़ा भ्रष्टाचार और पक्षपात होता था, जिसे समाप्त करते हुए राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। अब तक 27 हजार युवा मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में 62% परमानेंट फैकल्टी उपलब्ध है। पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेजों का 70% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अगले सत्र से ये कॉलेज शुरू हो जाएंगे। राज्य के मेडिकल व नर्सिंग शिक्षा क्षेत्र में लगातार विस्तार हो रहा है और 32 लाख लोगों की निःशुल्क जांच तथा 350 मरीजों को एयर एम्बुलेंस से रेफर किया जा चुका है।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सविता कपूर, विधायक खजान दास सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]