उत्तराखण्ड
सीएम ने किया रुद्रप्रयाग का दौरा,यात्रियों की ली सुध।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने अचानक रुद्रप्रयाग पहुँचे,जहाँ गुलाबराई हेलीपैड पर जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल,जिला पंचायत अध्यक्षा अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिह चौधरी, बीरेन्द्र बिष्ट,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित पार्टी कार्यकर्ता ने स्वागत किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने जिलाधिकारी से केदारनाथ यात्रा पर चर्चा की तथा सख्त निर्देश निर्देश दिये कि तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो,साथ ही पुलिस कप्तान को कहा कि अनावश्यक यात्रियों को न रोका जाय तथा यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचाने में सहयोग करे।
उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि सबका सहयोग लिया जाय तथा जब तक मौसम साफ नही होता तब तक यात्रियों की खाने रहने की व्यवस्था करे। उन्होंने रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की भी सराहनीय की उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष लगातार यात्रियों की सुध ले रहे है और वक्त बेवक्त मुझे भी इतलाह कर सहयोग माँग रहे है।