उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में कंट्रोल होता दिख रहा कोरोना
देहरादून:- प्रदेश में करोना के मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है जो कि एक अच्छा संकेत है, पिछले 24 घंटों में अभी तक सिर्फ 78 मामले ही सामने आये,, जो पिछले 11 माह में शुरुआती संख्या के करीब है, राज्य में अब 1289 ही सक्रिय मामले हैं, साथ ही पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से किसी की भी मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया,
रिकॉर्ड के अनुसार इस वक़्त कोरोना का रिकवरी रेट 95.55 प्रतिशत है,, जो अब तक की बेहतरीन स्थिति है, पिछले पूरे कोरोनकाल के दौरान 95986 लोग राज्य में संक्रमित हो चुके हैं और इनमे से 91713 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं।