Connect with us

मतगणना शुरू: देखें मतगणना का रुख किस तरफ है।

उत्तराखण्ड

मतगणना शुरू: देखें मतगणना का रुख किस तरफ है।

संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।

सुबह आठ बजे से पांचों सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होगी। लेकिन हल्द्वानी में पोस्टल बैलेट की संख्या कम होने के चलते गिनती पूरी हो चुकी है। वहीं, अब ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है।

गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मतगणना शुरू होने से पहले पौड़ी में कंडोलिया महादेव के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया। 

मतगणना शुरू होने से पहले भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला रास्ते में मिल गए तो कुछ इस तरह हाथ मिलाकर एक दूसरे से मिले।

दोपहर दो बजे तक हार-जीत के रुझान साफ हो जाएंगे। टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल सीटों के नतीजे पहले आने का अनुमान है। हरिद्वार व गढ़वाल के नतीजे तीन बजे तक आ जाएंगे।

लोकसभा चुनाव की मतगणना आठ बजे से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों व सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। स्ट्रांग रूम को खोलते समय सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की गई। 

लोकसभा चुनाव में इस बार 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में अहम साबित हो सकते हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर जहां सबसे ज्यादा 28,342 पोस्टल बैलेट हैं तो वहीं हरिद्वार में सबसे कम 11,019 हैं।

लोकसभा   पोस्टल बैलेट की संख्या
टिहरी          18,392
गढ़वाल        28,342
अल्मोड़ा       21,789
नैनीताल       12,337
हरिद्वार        11,019

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का कहना है कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है। देश का वातावरण मोदीमय है। उन्होंने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर की जनता उन्हें भारी मतों से चुनाव जितवा रही है। कहा कि प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा भारी मतों से चुनाव जीत रही है। जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

देहरादून की जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कहा कि मतगणना की गोपनीयता बनी रहे। इसके लिए अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कराएं। उन्होंने बताया कि इस बार ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ले जाने वाले कार्मिकों की विधानसभावार अलग-अलग ड्रेस बनाई गई है। मतगणना कार्मिकों सहित हजार से अधिक कर्मचारी व्यवस्थाओं में लगे हैं।

लोकसभाकुल वोटकुल मतदानपुरुष मतमहिला मतथर्ड जेंडर
टिहरी15,77,664 848,212 427,234 44,20,96414
गढ़वाल13,69,388 7,17,8343,37,9933,79,83308
अल्मोड़ा13,39,3276,53,896 3,05,5163,48,37802
नैनीताल20,15,80912,59,180 6,55,7676,03,39419
हरिद्वार 20,35,72612,93,3626,90,23866,03,08044


हल्द्वानी एमबी कॉलेज में मतगणना के दौरान नैनीताल रोड को जीरो जोन को किया गया है। वहीं रुद्रपुर की बिगड़वाड़ा मंडी समिति में मतगणना के लिए कर्मचारी पहुंचने लगे, जिनकी गेट पर जांच की जा रही है। 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]