उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच 19 सीटर विमान सेवा आज से शुरू।
संवादसूत्र देहरादून/पिथौरागढ़: नैनी सैनी हवाई पट्टी से देहरादून के जौलीग्रांट तक विमान सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वर्चुअली जुड़े केेंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर किया।
नैनी सैनी हवाई पट्टी में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ से विमान सेवा की लंंबी प्रतीक्षा का अंत हो चुका है। अभी प्रथम चरण में यहां से फलाई बिग कंपनी के 19 सीटर विमान से देहरादून तक उड़ान होगी। यह सेवा अभी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को होगी । बाद में इसे सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के आदि कैलास, जागेश्वर के भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। आगे विमान सेवा के दिन भी बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब भारी संख्या में पर्यटक आने लगेेंगे तो नाइट में भी फलाइट की व्यवस्था की जाएगी। धामी ने कहा कि विमान सेवा के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का सबसे बड़ा सहयोग रहा। जब भी सिंधिया से जो मांग की गई उसे उन्होंने सहजता के साथ स्वीकार किया। आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार का कार्य किया जा रहा है जल्द ही उसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिल जाएगा। भविष्य में चिन्यालीचौड़ से भी एयरक्राप्ट सेवा की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के 13 हेलीपैडो से भी हेली सेवा प्रारंभ होने वाली है।