उत्तराखण्ड
ग्रामीणों को जागरूक कर बाँटे कोविड सुरक्षा किट।
संवादसूत्र यमकेश्वर : यमकेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र मे 200 ब्यक्तियों के लिये कोविड किट प्रदान की गयी जिसमे पूर्व सैनिक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट और उनके सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हमेशा जन मुद्दों को लेकर चर्चाओं मे रहने वाले पूर्व सैनिक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा कोविड की इस महामारी मे जनता के सहयोग हेतु फिर आगे आये हैं,,, हाल में ही अपनी क्षेत्र पंचायत बूंगा मे शानदार क्वारंटीन केंद्र बनाकर सुदेश भट्ट ने एक बार फिर जनता के प्रति अपने समर्पंण का परिचय देकर स्थानीय जनता के बीच खुब सुर्खियां बटोरी,,,
सुदेश भट्ट ने बताया की वो क्षेत्र पंचायत बूंगा के साथ साथ विकास खंड की अधिकृत स्वास्थ्य समिति के सदस्य भी हैं और जिस तरह यमकेश्वर मे कोविड अपने पांव पसार रहा उससे वे काफी चिंतित दिखे, सरकार की ओर से कोई सहयोग ना मिलने से स्थानीय जनता के प्रति कोविड से बचाव हेतु सुदेश भट्ट ने सामाजिक कार्यों मे सदैव आगे रैहने वाले समाज सेवियों व सामाजिक संगठनों से क्षेत्र हित मे आगे आने एवं सहयोग की अपील करी! यमकेश्वर मे वर्तमान मे, बढ रहे कोविड संक्रमण व गांवो मे फैल रहे सर्दी जुखाम बुखार को देखते हुये कारगिल युद्ध के नायक मेजर राकेश शर्मा शौर्य चक्र, मेजर आदित्य, कर्नल हेमंत, कर्नल शर्मा, समाज सेवी संदीप ,समाज सेवी एवं ब्यवसायी उमेश गोयल ,एवं अर्नव हिमालय जी ने आगे आकर यमकेश्वर क्षेत्र में सुदेश भट्ट को प्रोत्साहित किया !
यमकेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र मे 200 ब्यक्तियों के लिये कोविड किट दिए गए, जिसमे वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी राजीव कुमार ने सहयोग दिया,, सुदेश भट्ट ने बताया कि यमकेश्वर मे बढ रहे संक्रमण व ताजा हालातों को देखते हुये संस्था व समस्त सहयोगियों की मदद से यमकेश्वर के अंतिम पीड़ित तक राहत जारी रहेगी।