उत्तराखण्ड
बैंक खाते व सिम कार्ड विदेश भेजने वाला साइबर ठग गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: जरूरतमंदों को रुपयों का लालच देकर उनके नाम खाते खुलवाने व बैंक खातों व सिम कार्ड दुबई व सिंगापुर में बेचने वाले साइबर ठग को एसटीएफ ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए हार्दिक कुमार निवासी तपोवन सोसायटी वेद रोड सूरत सिटी गुजरात के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 104 मुकदमे हैं, जबकि 2347 केसों में उसकी संलिप्तता पाई गई है। ठग ने उत्तराखंड दून निवासी एक व्यक्ति से पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपये की ठगी की थी।