उत्तराखण्ड
साइबर ठग ने उड़ाए खाते से 40 हजार रुपये।
संवादसूत्र देहरादून/ रुड़की: साइबर ठगी का एक और केस सामने आया जहां परिचित बनकर मोबाइल फोन कॉल के जरिए साइबर ठग ने अस्पताल के कर्मचारी से 40 हजार रुपए की ठगी कर ली है पीड़ित ने इस संबंध में गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है।
शांति नगर ढंडेरा कॉलोनी निवासी दीपा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है। सोमवार को एक व्यक्ति का फोन उसके मोबाइल नंबर पर आया। फोन करने वाला उसका कोई परिचित लग रहा था। उसने बताया कि फोन पर पर उसके 20 हजार रुपए आने हैं। यदि वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो है उसके खाते में भिजवा देगा। उसकी बातों में आकर उसने बताया कि वह तो ऑनलाइन लेन देन नहीं करता है। उसकी बहन का ऑनलाइन अकाउंट है। इसके बाद उसने अपनी बहन का नंबर फोनकर्ता को दे दिया। जिस पर फोनकर्ता ने उसकी बहन से बात की और एक लिंक भेज दिया। इस दौरान लिंक खोलते ही उसके खाते से 20 हजार की रकम दो बार निकल गई। जिसके बाद उस शक हुआ और उसने फोन पर इस संबध में बताया। पीड़ित ने बताया कि फोनकर्ता मच्छी मोहल्ले का रहने वाला है। वह उसको जानता है। पीड़ित ने इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।