उत्तराखण्ड
डंफर गहरी खाई में गिरा।
संवादसूत्र देहरादून/कालसी: कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से मात्र 5 किमी की दूरी पर बोसान बैंड के पास रात को करीब 11:00 बजे बोसान गांव जा रहा डंफर गहरी खाई में जा गिरा जिसका कोई पता नहीं चल सका। जिस स्थान से डंपर गिरा है, वहां पर काफी गहरी खाई है और नीचे यमुना नदी बहती है इसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस, एसडीआरएफ, नायब तहसीलदार कालसी एचएस खत्री मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू अभियान चलाया गया रात्रि का समय होने के कारण अभी कोई पता नहीं चल पाया की कि डंपर में कितने लोग सवार थे इस संबंध में नायब तहसीलदार कालसी हरेंद्र सिंह खत्री का कहना है कि एसडीआरएफ, थाना पुलिस कालसी मौके पर पहुंच गई और अभियान चलाया गया है रात्रि का समय होने के कारण रेस्क्यू अभियान चलाने भारी समस्या हो रही है उन्होंने कहा कि डंपर चकराता क्षेत्र के कंवासी क्षेत्र का बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि डंपर को बोसान गांव मे रेत बजरी व प्रेशर के दो प्लांट है। जहां पर दिन रात गाड़ियों की आवाजाही रहती है। जबकि सायं 6 बजे के बाद खनन पर रोक है