उत्तराखण्ड
बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित,21 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगे एग्जाम।
संवादसूत्र देहरादून/रामनगर : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फ़रवरी से होंगी। शनिवार को बोर्ड सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसबी जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक के बाद हाई स्कूल व इंटर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया। बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाएं 11 मार्च चलेंगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इस बार 49 एकल व 1196 मिश्रित (कुल 1245) परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 2,23,403 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। 10वीं में 1,13,688 तथा 12वीं में 1,09,699 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी।