उत्तराखण्ड
डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने युवती की मौत, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुकदमा।
संवादसूत्र देहरादून: डीएवी पीजी कालेज के पीछे की दीवार अचानक सडक की तरफ ढहने से युवती की मौत के मामले में पुलिस ने कॉलेज पर शासन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार शाम को दीवार ढहने से वहां से गुजर रहे रघुवीर तोमर व उनकी बहन सुष्मिता तोमर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें मौके पर उपस्थित अन्य राहगीरों ने मलबे से निकालकर उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान सुशमिता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतका के भाई ने इसे कालेज प्रशासन की लापरवाही बताते हुए तहरीर दी। डालनवाला कोतवाली में डीएवी कालेज प्रशासन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक युवती मूल रूप से चकराता की रहने वाली थी जिसकी हाल ही में नियुक्ति कनिष्ठ सहायक डिग्री कालेज पुरोला में हुई थी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना पर शोक व्यक्त करती है एवम इस दुख की घड़ी में उन छात्रों के परिजनों के साथ खड़ी है ।पूर्व में विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज में जीर्ण शीर्ण भवनों कक्षों दीवारों के संबंध में अनेकों बार प्राचार्य को ज्ञापन दिए गए किंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार नजरंदाज किया गया इस लापरवाही के कारण ही आज एक होनहार बेटी काल का ग्रास बनी विद्यार्थी परिषद मांग करती है की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं । तथा भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो ऐसे भवनों कक्षों एवं दीवारों को यथाशीघ्र ठीक करवाया जाए इस मौके छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट सुमित कुमार ऋषभ मल्होत्रा ऋतिक नौटियाल विपिन नवदीप करन आदि उपस्थित रहे।