उत्तराखण्ड
कालिंदी ट्रेक पर गाइड की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत।
संवादसूत्र देहरादून/ उत्तरकाशी : कालिंदी पास ट्रैक पर गए एक पर्यटक दल का मुख्य गाइड की तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हुई। दो गाइड कालिंदी पास बेस कैंप क्षेत्र में है।
जानकारी के अनुसार 22 मई को पर्यटकों का एक दल कलंदी पास की ट्रेकिंग के लिए गया था। 1 जून को दल कलंदी पास के बेस कैंप में पहुंचा। उस दौरान भारी बर्फबारी के चलते दल बेस कैंप में ही ठहरा। 1 जून की रात को दल के मुख्य गाइड की तबीयत बिगड़ी और कैंप में ही मुख्य गाइड ने दम तोड़ दिया।
दल में शामिल अन्य दो गाइड ने तय किया कि दल के सदस्य और अन्य पोर्टर को वापस गंगोत्री भेजा जाए। सोमवार को दल के सभी पर्यटक और पोर्टर गंगोत्री पहुंचे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उत्तरकाशी रैथल निवासी एक गाइड की मौत हुई है। जिसे रेस्क्यू करने के लिए ट्रैकिंग एजेंसी ने हेलीकॉप्टर की मांग की है। इसके लिए सेना से संपर्क किया जा रहा है।