उत्तराखण्ड
केशव थलवाल प्रकरण में निष्पक्ष जाँच की माँग, लोकतांत्रिक जन आंदोलन की चेतावनी।

संवादसूत्र देहरादून/प्रतापनगर: चर्चित केशव थलवाल प्रकरण को लेकर प्रतापनगर की जनता में आक्रोश व्याप्त है। प्रतापनगर अब एक ही आवाज में यह कह रहा है कि सच सामने आना चाहिए, चाहे वह किसी भी बड़े व्यक्ति से जुड़ा हो।
इस मुद्दे पर वरिष्ठ क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतापनगर, मुलायम सिंह रावत बनाली ने कहा कि, “हम न किसी को दोषी ठहरा रहे हैं और न ही निर्दोष घोषित कर रहे हैं। हम केवल निष्पक्ष जाँच की माँग कर रहे हैं—ऐसी जाँच, जिसमें न्याय की आवाज दबे नहीं, बल्कि खुलकर सामने आए।”
उन्होंने कहा कि, अगर इस प्रकरण में पारदर्शी और निष्पक्ष जाँच नहीं होती है, तो प्रतापनगर की जनता सड़क पर उतरकर लोकतांत्रिक जन आंदोलन खड़ा करेगी। यह आंदोलन किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं होगा, बल्कि यह आंदोलन सत्य, न्याय और प्रतापनगर की अस्मिता के लिए होगा।
मुलायम सिंह रावत बनाली ने अंत में यह स्पष्ट किया कि, “प्रतापनगर के लोग अपने हक और न्याय के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने समुदाय और क्षेत्र की अस्मिता की रक्षा करें, और इसके लिए हम सब एकजुट होकर खड़े होंगे।”




