उत्तराखण्ड
जवान की गंगा में डूब कर हुई मौत।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूल चट्टी घाट पर भारतीय सेना के एक जवान की गंगा में डूब कर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो किलोमीटर आगे इस जवान को बाहर निकाला। जिसे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि नितिन (25 वर्ष) पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम बंडाला तहसील बहरोड थाना नीवराना,जिला अलवर, राजस्थान अपने छह साथियों के साथ लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आया था। मंगलवार की दोपहर सभी लोग फूल चट्टी घाट पर नहाने के लिए गए थे। इस दौरान नहाते वक्त नितिन गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। मदद के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के जरिए घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर आगे तक सर्च अभियान चलाय। इस दौरान नितिन को गंगा से बाहर निकाला गया। जिसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक नितिन भारतीय सेना में जवान है, वह आजकल छुट्टी आया हुआ था।