उत्तराखण्ड
डीएम ने किया रायपुर वेयरहाउस में EVM–VVPAT सुरक्षा व्यवस्था की गहन पड़ताल।

संवादसूत्र देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के दिशानिर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को रायपुर ब्लॉक के तपोवन रोड स्थित आवासीय परिसर में बने EVM–VVPAT वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण पूर्णतः आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) और वोटर-वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीनों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने मशीनों की स्थिति, बैटरी हेल्थ, सीलिंग और लेबलिंग को बारीकी से जांचा। इसके साथ ही वेयरहाउस के द्विस्तरीय लॉकिंग सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, 24×7 सुरक्षा प्रबंधन, तथा अग्नि सुरक्षा उपायों की भी विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस में लागू सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मशीनों के रख-रखाव के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी मशीन में तकनीकी गड़बड़ी या संरचनात्मक कमी पाई जाती है तो उसकी तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
निरीक्षण के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित पारदर्शिता व्यवस्था के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने निरीक्षण की प्रत्येक प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और कार्यवाही की पारदर्शिता तथा मानकों के अनुपालन पर संतोष व्यक्त किया। राजनीतिक दलों की उपस्थिति से न केवल निरीक्षण प्रक्रिया अधिक विश्वसनीय बनी, बल्कि चुनावी प्रबंधन में जनभागीदारी और विश्वास को भी मजबूती मिली।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत सुझावों एवं निर्देशों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी के इस निरीक्षण ने आगामी चुनावी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु सुरक्षा और पारदर्शिता के प्रति प्रशासन की गंभीरता को एक बार फिर स्पष्ट किया है।




