उत्तराखण्ड
दून पुलिस ने गिरफ्तार किया नशा तस्कर।
संवादसूत्र देहरादून: केमिस्ट की आड़ में देहरादून में प्रतिबंधित कैप्सूल सप्लाई करने वाले सहारनपुर के तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित के एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार किया था, उसी की निशानदेही पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रायपुर थाना पुलिस ने गौतम कुमार निवासी ऋषिनगर रायपुर को 29 सिततंबर 2023 को 888 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में गौतम कुमार ने बताया कि वह प्रतिबंधित कैप्सूल नकुड़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले रिकाश कुमार उर्फ राकेश कुमार नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाया था। विवेचना के दौरान मोबाइल सीडीआर खंगालने व खाते में लेनदेन की डिटेल से रिकास कुमार उर्फ राकेश कुमार का नाम सामने आया। रिकाश कुमार काफी समय से फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था रहा था।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रायपुर प्रदीप नेगी को दिशा निर्देश जारी किए गए। नौ अगस्त को रायपुर थाना पुलिस ने रिकाश कुमार को सूचना के आधार पर बस स्टेशन ढकडेई नकुड़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका बस स्टेशन ढकदेई नकुड़ सहारनपुर में आकाश मेडिसन एजेंसी के नाम से मेडिकल स्टोर है, जहां पर वह दवाइयां व पेस्टीसाइड बेचने का काम करता है। उसकी दुकान में मेडिकल के एमआर आते थे, उन्होंने ही बताया कि नशीले कैप्सूल बेचने से अच्छा मुनाफा हो जाता है। रातों रात अमीर बनने के लालच में उसने प्रतिबंधित कैप्सूल बेचने का काम शुरू कर दिया। वह प्रतिबंधित कैप्सूल के पैकेट 850 रुपये में खरीदकर 250 रुपये के मुनाफे में आगे ग्राहकों को बेचता है। पूर्व में गिरफ्तार गौतम कुमार को भी वह कई बार प्रतिबंधित इंजेक्शन व कैप्सूल दे चुका है। ग्राहकों से वह गूगल पे व फोन पे पर धनराशि लेता था।