उत्तराखण्ड
शुरुआती रुझान: भाजपा आगे।
संवादसूत्र देहरादून: प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है। पढ़ें पल-पल के अपडेट यहां…
विज्ञापन
लाइव अपडेट
09:55 AM, 04-JUN-2024
गदरपुर में दो राउंड- भाजपा आगे
गदरपुर में पहला राउंड
भाजपा 6372, कांग्रेस 2295
दूसरा राउंड
भाजपा 9024
कांग्रेस 1595
दो राउंड के बाद गदरपुर से भाजपा 11506 से आगे चल रही है। 146 वोट नोटा में पड़े हैं।
09:52 AM, 04-JUN-2024
बीजेपी की अजय टम्टा आगे
दूसरा राउंड बागेश्वर विधानसभा
अजय टम्टा बीजेपी 5405
प्रदीप टम्टा कांग्रेस 3143
दूसरा राउंड कपकोट विधानसभा
अजय टम्टा बीजेपी 4833
प्रदीप टम्टा कांग्रेस. 1908
09:51 AM, 04-JUN-2024
नैनीताल लोकसभा का पहला चरण
पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से 36798 वोटों से आगे चल रहे हैंं
हरिद्वार लोकसभा
पहला राउंड डोईवाला
त्रिवेंद्र सिंह (बीजेपी) – 5604
वीरेंद्र रावत (कांग्रेस)- 1545
टिहरी लोक सभा सीट
उत्तरकाशी तीन विधानसभा
निर्दलीय बॉबी पंवार-4628
भाजपा से माला राज्य लक्ष्मी शाह-2211
कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला-418
टिहरी लोकसभा धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र
दूसरा राउंड
भाजपा-1437
कांग्रेस -415
निर्दलीय बाबी पंवार-1718
हरिद्वार लोकसभा सीट- धर्मपुर विधानसभा
पहला चरण
त्रिवेन्द्र सिंह रावत -3818
वीरेंद्र रावत -3146
दूसरा चरण-
त्रिवेन्द्र सिंह रावत- 8244
वीरेंद्र रावत- 6700
कुल- त्रिवेन्द्र सिंह रावत 1544 वोटों से आगे
जनपद चमोली की 04-बद्रीनाथ, 05-थराली और 06-कर्णप्रयाग के रुझान
कुल वोट -12913
पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी 1779 मतों से आगे चल रहे है।
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार दे रहे कड़ी टक्कर
शुरुआती रुझान में अभी तक भाजपा आगे चल रही है, लेकिन टिहरी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उत्तरकाशी की तीनों विस सीटों पर बॉबी पंवार बढ़त बनाए हुए हैं।