उत्तराखण्ड
शिक्षा मंत्री धन सिंह ने दिया शिक्षकों को आश्वासन।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, प्रमोशन की मांग कर रहे शिक्षकों ने धरना किया समाप्त। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, शिक्षा निदेशालय में 24 जुलाई से चल रहा धरना शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने वापस ले लिया है। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से आज शिक्षा निदेशालय में धरने पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई जिसमें शिक्षा मंत्री से बातचीत किए जाने के बाद और शिक्षा मंत्री से मिले आश्वासन के बाद शिक्षकों ने धरना स्थगित कर दिया।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने शिक्षकों को शीघ्र ही पदोन्नति दिए जाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद शिक्षकों ने अपना धरना वापस ले लिया आपको बता दें कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर कई शिक्षक 10 दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हुए थे।
प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे लेकिन शिक्षा मंत्री से मिले आश्वासन के बाद अब शिक्षकों ने अपना धरना समाप्त कर लिया है।