उत्तराखण्ड
हाथी ने बुजर्ग महिला को कुचला, मौत।
संवादसूत्र देहरादून/रायवाला : राजाजी टाइगर रिजर्व सटे रायवाला ग्राम सभा में एक बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला। बुजुर्ग महिला दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल के किनारे बने रास्ते से गंगा घाट की तरफ जा रही थी। इस बीच अचानक जंगल से हाथी वहां आ धमका। जिसे देख महिलाएं घबरा उठी। इस बीच हाथी ने बुजुर्ग महिला को सूंढ़ में लपेटकर पटक दिया। जबकि दो अन्य महिलाओं ने भाग कर बमुश्किल जान बचाई। उन्होंने गांव में पहुंचकर घटना की सूचना दी जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मोतीचूर के रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि घटना राजाजी टाइगर रिजर्व के नजदीक हुई। घटना का विवरण जुटाया जा रहा है। थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरि ने बताया कि क्षेत्र में हाथी की आमद कई दिनों से बनी हुई है। शाम ढलते ही आबादी क्षेत्र की तरफ आ जाते हैं।