उत्तराखण्ड
युवा स्वरोजगार से रोजगार दें : उनियाल।
संवादसूत्र रुद्रप्रयाग: भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल जय भाजपा तय भाजपा मिशन के तहत व्यापक रूप से भ्रमण कर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी युवाओ को दे रहे है। युवाओं के सादे समारोह में उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड का युवा बहुत ही कर्मठ और उर्जावान है युवा स्वरोजगार उपलब्ध कर अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से आर्थिक सहायता ले तथा एक क्लस्टर तैयार कर गाँव में ही स्वरोजगार को विकसित करे,इसके लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों को भी तत्काल युवाओ को स्वरोजगार योजना में मदद करने के लिए प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा युवा लाभान्वित हो।
जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि युवा स्वरोजगार कर स्थानीय उत्पादों पर आधारित लघु उद्योग स्थापित कर आय बढायें जिसमें आत्मनिर्भरता से स्वदेशीता का साफ संदेश जाए ताकि आने वाला कल पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बने। उनियाल ने कहा कि देवभूमि में गांव-गांव घर-घर देवालय तो हैं ही साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले धार्मिक तीर्थाटन पर्यटन से जुड़े हुए अनेक तीर्थ भी यहां हैं, जैसे हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,यमुनोत्री, ऋषिकेश आदि। साथ ही धूप अगरबत्ती तथा स्थानीय उत्पाद के प्रसाद,फूल की काफी मांग भी है साथ ही फलो के प्रसंस्करण से भी अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है,साथ ही घेरलू उत्पादों का स्थानीय बाजार भी उपलब्ध है।