उत्तराखण्ड
फर्जी आधार कार्ड, पैन व मतदाता कार्ड बनाने वाले कामन सर्विस सेंटर का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने ऋषिकेश में फर्जी आधार, पैन व मतदाता कार्ड बनाने वाले कामन सर्विस सेंटर का पर्दाफाश किया है। यहां पर मोटी रकम लेकर नेपाल व अन्य देशों के नागरिकों के कार्ड तैयार किए जा रहे थे। एसटीएफ ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ जानकारी जुटा रही है कि इस सेंटर पर अभी तक कितने लोगों को फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाए गए। आरोपितों में ऋषिकेश निवासी लक्ष्मण सिंह सैनी, बाबू सैनी व नेपाल निवासी भरत सिंह शामिल हैं। सेंटर से एसटीएफ ने 68 आधार कार्ड, 28 मतदाता कार्ड व 17 पैन कार्ड बरामद किए हैं, इन सभी की जांच की जा रही है।