उत्तराखण्ड
ठगी के लिए बनाये गए फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: विदेशी नागरिकों से ठगी के लिए बनाए गए एक फर्जी काल सेंटर का राजपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में सार्थक निवासी-910 कालरी जम्मू थाना बलवल (जम्मू-कश्मीर), खुशनूर निवासी संगम विहार (नई दिल्ली) और शाहरुख अली निवासी केदार वाला थाना सहसपुर (देहरादून) शामिल हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर क्षेत्र के दून विहार स्थित डेस्टिनी फिटनेस जिम के ऊपर फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल काल सेंटर के संचालित होने तथा विदेशी नागरिकों को काल कर ठगी की सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा था। काल सेंटर (टेकनियो बिजनेस साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) पर दबिश दी, तो वहां कुछ युवक व युवतियां लैपटाप व कंप्यूटर के सामने बैठकर हैडफोन लगाकर काल पर बात कर रहे थे।यह लोग स्वयं को अंतरराष्ट्रीय साफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर विदेशी नागरिकों को कंप्यूटर सिस्टम से वायरस व बग हटाकर उनके बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। जांच में पता चला कि काल सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस तकनीकी सपोर्ट देने के नाम पर उनसे गिफ्ट कार्ड का समस्त विवरण लेते हैं और उनके बैंक खातों से धनराशि निकाल ली जाती है।