उत्तराखण्ड
शॉर्ट सर्किट होने से तीन मकानों में लगी आग।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: यमुना घाटी के राना गांव में गत रात्रि को शॉर्ट सर्किट होने के कारण तीन मकानों में आग लगी। आग लगने के कारण मकान पूरी तरह से जलकर खाक हुए। मकानों के अंदर 8 परिवारों का जरूरी दस्तावेज, सामान, खाद्यान्न, कपड़े, नगदी और ज्वेलरी आदि जलकर खाक हुई।
सोमवार की देर रात्रि को गीठ पट्टी के राना गांव में राजेंद्र चौहान , भरत चौहान, शरद सिंह चौहान, श्याम सिंह चौहान, सोबेंद्र सिंह चौहान, मातबर सिंह चौहान, सोहन सिंह चौहान और ब्रह्मानंद उनियाल के मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की। आग इतनी विकराल थी कि परिवार के सदस्यों को मकान के अंदर जरूरी सामान निकालने का भी समय नहीं मिल पाया। वह तो शुक्र है कि ग्रामीणों ने किसी तरह से तीनों मकानों के अंदर से परिवार के सदस्यों और मवेशियों को बाहर निकाला। जिससे किसी तरह की जनहानि और पशु हानि नहीं हुई । लेकिन 8 परिवारों के सामने इस ठंड के मौसम में रहने और खाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राना गांव निवासी संदीप राणा ने कहा कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राना गांव में जिन मकानों में आग लगी है वह मकान बहुत पुस्तैनी थे और इमारती लकड़ी से बने हुए थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। लेकिन रात के समय जब आप की घटना का पता पूरे गांव को चला तो पूरे गांव के ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया जिससे आग गांव के अन्य घरों में फैलने से बची। भले ही चार से पांच मकान भी आग की लपटों से झुलसे। लेकिन ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।