उत्तराखण्ड
शारदा नहर में इनोवा के गिरने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत।
संवादसूत्र देहरादून /खटीमा : इनोवा कार गुरुवार देर रात अनियंत्रित होकर लोहियाहेड के समीप शारदा नहर में गिर गई। हादसे में तीन बच्चों व एवं महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पावर हाउस कालोनी लोहियाहेड निवासी द्रोपदी उर्फ दुर्गा पत्नी स्वर्गीय विजेंद्र अपनी 12 वर्षीय पुत्री ज्योति व इनोवा चालक नगरा निवासी 40 वर्षीय मोहन सिंह धामी पुत्र बहादुर सिंह के साथ गुरुवार शाम अपने भाई अंजनिया बुडाबाग निवासी मोहनचंद के घर गई थी। वहां से देर रात अपने भाई के पांच वर्षीय पुत्र सोनू एवं सात वर्षीय पुत्री दीपिका को लेकर वापस लोहियाहेड अपने घर लौट रही थी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पावर हाउस जाली के समीप शारदा नहर में गिर गई। इस बीच जब वे घर नहीं पहुंचे, तो उनके भाई मोहनचंद को इसकी चिंता हुई। इसके बाद स्वजन तलाश में निकले। पता चला कि कार शारदा नहर में गिरी हुई है। इस पर मोहनचंद ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार को बमुश्किल रस्सी एवं अन्य वाहनों की मदद से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी सवारों की मौत हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।