उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि धाम आए उप्र के पांच श्रद्धालुओं की मौत, सात घायल।
संवादसूत्र देहरादून/टनकपुर (चंपावत) : पूर्णागिरि मार्ग पर ठुलीगाड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को निजी बस ने कुचल दिया। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर और एक कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सात घायलों को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। हालत गंभीर होने पर तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसा गुरुवार सुबह करीब छह बजे पूर्णागिरि मंदिर से 10 किमी की दूरी पर ठुलीगाड़ में हुआ। उत्तर प्रदेश के बहराइच व बदायूं के श्रद्धालुओं का जत्था मां पूर्णागिरि के दर्शन कर वापसी में ठुलीगाड़ पहुंचा था। टनकपुर से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही निजी बस (यूए12-3751) ने ठुलीगाड़ पार्किंग स्थल के पास सड़क किनारे खड़े 12 श्रद्धालुओं को कुचल दिया। घटना से बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय पुलिस व अन्य श्रद्धालुओं की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा और निजी वाहनों के जरिए टनकपुर अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार बस में सिर्फ चालक व परिचालक थे। चालक पार्किंग स्थल से सवारी भरने के लिए बस लेकर ढलान की ओर आगे बढ़ा। मगर ब्रेक न लगने से बस सामने खड़े लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ती गई। चालक हादसे के दौरान मौके से फरार हो गया। मेलाधिकारी एसडीएम सुंदर सिंह व सीओ अविनाश वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।
मृतक-
1.मायाराम (32) पुत्र बब्बू राम, निवासी सोहराब, बहराइच
2.बद्री नारायण(40) पुत्र राम लखन, निवासी सोहराब, बहराइच
3.अमरावती (26) पत्नी मोहन सिंह, निवासी बिडोला पिल्खी, बदायूं
4.नेत्रवती (20) पुत्री वीर सिंह, निवासी पिंडा, बिल्सी बदायूं
5.रामदेई (30) पत्नी तोताराम, निवासी बेगमपुरा, सोहराब, बहराइच
–घायल–
1.रामसूरत (50) पुत्र असरफी, निवासी सोहराब, रामगांव बहराइच
2.पार्वती देवी (40) पुत्री लालता प्रसाद, निवासी राजा मिल सोहराब, रामगांव बहराइच
3.सरोज (03) पुत्री बद्री, निवासी दरैया, रामगांव बहराइच
4.राधिका (05) पुत्री बद्री निवासी दरैया, रामगांव बहराइच
5.कौशल्या (35) पत्नी बद्री, निवासी सोहराब चितौरा, बहराइच
6.कुसुम देवी (50) पत्नी राम स्वरूप, निवासी सोहराब, बहराइच
7.प्रियांसी (03) पुत्री मोहन सिंह निवासी पिंडा, बिल्सी, बदायूं