उत्तराखण्ड
तीन माह से फरार कुख्यात ईनामी गौ-तस्कर को एसटीएफ ने दबोचा।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन माह से फरार 25 हजार रुपये का इनामी अंतरराज्यीय गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीती रात सीओ एसटीएफ सुमित पांडे व प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम ने 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार आरोपित युनुस निवासी वार्ड न06 शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को थाना शेरगढ़ क्षेत्र बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ईनामी अपराधी थाना पुलभट्टा से धारा 307 आईपीसी व गौकशी के मुकदमें में वांछित चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलभट्टा पुलिस द्वारा एक मुकदमा एफआईआर न0 75 / 23 धारा 307 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/5/11 (1) पैल 20123 को उ० गौकशी अधि0 के तहत पंजीकृत कराया गया था. जिसमें अभियुक्त युनुस व उसके 3 साथियों की ओर से 02 गाडियों से गौमांस की तस्करी की जा रही थी, जब पुलभट्टा पुलिस के द्वारा इन्हें शंकर फार्म कट के पास हाइवे में रोकने के प्रयास किया गया तो अभि० गणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गयी, पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर दोनों गाड़ियों को रोक लिया था जिसमें एक अभि० अलीम मौके पर ही तमचे के साथ पकड़ा गया था बाकी उसके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे थे। पकड़े गये दोनों वाहनों से कुल 05 कुन्तल गौमांस बरामद हुआ था। तभी से अभि० युनुस फरार चल रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा 30 जून 2023 को 25000 रु0 का ईनाम घोषित किया था। पिछले 03 माह में फरारी के दौरान अमित परावाण्ड र यूपी के कई स्थानों छिपा रहा। एसटीएफ की इस कार्यवाही में उ0नि० केजी मठपाल, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व आरक्षी गुरवत सिंह की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया कि हमारी एक टीम विगत एक माह से इस शातिर ईनामी अपराधी युसुस पर काम कर रही थी जिसके ऊपर उ०प्र० व उत्तराखण्ड में गौकशी व मारपीट के कई मुकदमे पंजीकृत हैं। कल शाम टीम को एसटीएफ की इस ईनामी अपराधी के सम्बन्ध में गोपनीय जानकारी मिली कि यह शतिर अपराधी उत्तराखण्ड- यूपी बार्डर से लगे थाना शेरगढ़ क्षेत्र में ही कहीं पर रह रहा है इस सूचना पर एसटीएफ की टीम को शेरगढ़ क्षेत्र में भेजा गया तथा वहां पर मैनुवली इस अपराधी के बारे में जानकारी जुटाकर दिनांक 4.0723 की देर रात्रि में गिरप्तार किया गया है। जिस पर टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर चेराबन्दी कर कल रात्रि अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।