उत्तराखण्ड
छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार।
सँवादसूत्र देहरादून: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी की टीम ने पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी को देहरादून से गिरफ्तार किया है। शैक्षणिक संस्थान श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालोजी मेरठ को जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक एक करोड़ 45 लाख रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। छात्रवृत्ति में अनियमित्ताएं पाए जाने पर एसआइटी ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर संस्थान के खिलाफ 2019 में मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के बाद संस्थान के स्वामी राजू बाबू अग्रवाल सहित छह के खिलाफ साक्ष्य पाए जाने के बाद आरोपपत्र दाखिल किया गया था। विवेचना में पाया गया कि तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश चंद्र निवासी श्री एन्क्लेव पंडितवाड़ी ने बिना जांच व सत्यापन व फर्जी जांच के आधार पर संस्थान को छात्रवृत्ति की धनराशि आवंटित की।