उत्तराखण्ड
पूर्व सैनिक अनिल नेगी दे रहे युवाओं को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग।
संवादसूत्र देहरादून/कर्णप्रयाग: कर्णप्रयाग मे पूर्व सैनिक अनिल नेगी के द्वारा काफी समय से युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है,इस वर्ष अधिक उचित व्यवस्था भी की गई है। साथ ही युवाओं को रहने, खाने, की भी व्यवस्था कर दी गई है,जो वर्तमान मे यूथ फिजिकल अकादमी के नाम से चल रहा है।
कर्णप्रयाग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर SFS ( Student For Seva) संयोजक यश खण्डूडी ने इस विषय पर काफी खुशी जताई और कहा की पूर्व सैनिक अनिल के द्वारा यह अकादमी इस वर्ष से ही नही काफी सालों से चल रही है। पूर्व मे और वर्तमान मे केवल इतना फर्क है की पूर्व में युवाओं को केवल फिजिकल ट्रेनिंग दी थी और वर्तमान मे युवाओं को रहने , खाने एवं सबसे मुख्य युवाओं को central level की कोचिंग भी संस्थान में खुलवा दी गयी है,जहां वर्तमान मे 148 युवा इस acadamy मे उपस्थित रहते है ।
इस पर यश खण्डूडी जी ने कहा कि अकादमी खुलने से युवाओं मे नशे की आदत छुट रही है ।यूथ फिजिकल कैडमी से ट्रेनिंग ले कर भर्ती हुए अभी तक कुल युवा 184 है ।