उत्तराखण्ड
भीमताल से वन विभाग ने पकड़ी बाघिन।
संवादसूत्र देहरादून/भीमताल (नैनीताल): कॉर्बेट नेशनल पार्क से आए वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम ने सोमवार देर रात एक बजे भीमताल के जंगलियागांव में घूम रही बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर लिया। उसे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। पकड़ा गया बाघिन ही नरभक्षी है या नही इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। वन विभाग के अधिकारी इसी के नरक्षभी होने का अंदेशा जता रहे हैं।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर तड़के तीन बजे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। बाघिन के रक्त आदि का सैंपल देहरादून डब्लूआइआइ भेजा जा रहा है। वहां से रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह नरभक्षी थी या नही। ग्रामीणों से अभी भी क्षेत्र में सतर्क रहने को कहा है और अकेले घर से बाहर न निकलने को कहा है।
बता दें कि भीमताल क्षेत्र के मलुवाताल, पिनरो व अलचौना गांव में इसी माह वन्यजीव ने तीन महिलाओं को मार डाला था। तीन दिन पूर्व क्षेत्र से एक गुलदार को भी वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया है।