उत्तराखण्ड
हरिद्वार से भाजपा के त्रिवेंद्र रावत और टिहरी सीट से निर्दलीय के बॉबी पंवार आगे।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।
उधमसिंहनगर की खटीमा विधानसभा में पहले राउंड में बीजेपी को 4750 वोट और कांग्रेस को 3730 मिले हैं।
निर्दलीय बॉबी पंवार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे
शुरुआती रुझान में अभी तक उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार अभी आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत बढ़त बनाए हुए हैं।
सुबह आठ बजे से पांचों सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होगी। लेकिन हल्द्वानी में पोस्टल बैलेट की संख्या कम होने के चलते गिनती पूरी हो चुकी है। वहीं, अब ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है।