उत्तराखण्ड
हरिद्वार से रांसी तक 1अक्टूबर से शुरू होगी हिमगिरी बस सेवा,ग्रामीणों में उल्लास।
संवादसूत्र रुद्रप्रयाग/रांसी: हरिद्वार से रांसी तक गढवाल मोटर्स आनर्स की सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल का आभार व्यक्त किया है। इस सेवा से द्वितीय केदार मद्दमहेश्वर धाम में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने बताया कि जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता को सौगात दी है। अब यह सेवा 1अक्टूबर से हरिद्वार से रांसी तक हिमगिरि बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। बस सेवा से स्थानीय ग्रामीणों के साथ तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर कुंती नेगी रांसी प्रधान ,महावीर पंवार उनियाणा प्रधान बलबीर भट्ट ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रांसी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।