Connect with us

केदारनाथ पहुंची गोल्फ कार्ट, दिव्यांग और बीमार यात्रियों को पहुंचाएगी मंदिर तक।

उत्तराखण्ड

केदारनाथ पहुंची गोल्फ कार्ट, दिव्यांग और बीमार यात्रियों को पहुंचाएगी मंदिर तक।

Golf cart reached in Kedarnath Dham after Thar will take disabled and sick passengers to temple

संवादसूत्र देहरादून: केदारनाथ धाम में थार के बाद अब जरूरतमंद और बुजुर्ग यात्रियों के लिए गोल्फ इलेक्ट्रिक कार चलाने की तैयारी की जा रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धाम में इलेक्ट्रिक कार मंगाई है।

शनिवार को गौचर हवाई पट्टी से वायुसेना के मालवाहक चिनूक हेलिकाप्टर से एक इलेक्ट्रिक कार को धाम पहुंचा दिया गया है। इस इको फ्रेंडली कार से बुजुर्ग और जरूरतमंद तीर्थयात्री हेलिपैड से मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे। दरअसल, पिछले दिनों केदारनाथ धाम में दो थार एसयूवी पहुंचाई गईं थीं।

डीजल से संचालित होने वाली कारों के धाम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई थी। माना जा रहा कि इसी को देखते हुए बीकेटीसी ने धाम में इको फ्रेंडली कार चलाने की योजना बनाई है। शनिवार को एक गोल्फ इलेक्ट्रिक कार धाम पहुंच गई, मौसम साफ होने पर दूसरी कार को धाम भेजा जाएगा।एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने बताया, शनिवार को डीजल व कंप्रेशर मशीन के साथ गोल्फ कार को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। अभी एक और कार भेजी जानी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]