आपदा
केदारनाथ मार्ग को लेकर सरकार ने की स्थिति स्पष्ट।
संवादसूत्र देहरादून: केदारनाथ में भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता वाशआउट हो गया है,और रास्ते में बड़े -बड़े बोल्डर आ गये है। मौक़े पर रेस्क्यू टीमें तैनात है। लगभग 200 यात्रियों को भीमबली GMVN में सुरक्षित रोका गया है।
सेक्टर गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बढने के कारण मंदिर खाली करवा दिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।कोई जन हानि की सूचना नहीं है।
सेक्टर सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बड़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है कोई जन हानि की सूचना नहीं है।
वर्तमान में नदियों का जलस्तर
अलकनंदा
वार्निंग लेवल – 626.000 मी0
डेंजर लेवल – 627.000 मी0
रेकॉर्डेड लेवल- 623.85 मी0
मंदाकिनी रुद्रप्रयाग
वार्निंग लेवल – 625.000 मी0
डेंजर लेवल – 626.000 मी0
रेकॉर्डेड लेवल- 623.000 मी0
मंदाकिनी गौरीकुंड
वार्निंग लेवल – 1975.06 मी0
डेंजर लेवल – 1976.00 मी0
रेकॉर्डेड लेवल- 1975.00 मी0