उत्तराखण्ड
विकसित भारत @2047 के संकल्प के साथ पीआरएसआई राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य समापन।

संवादसूत्र देहरादून: पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को विकसित भारत @2047 के संकल्प के साथ भव्य रूप से संपन्न हो गया। समापन सत्र में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। देशभर से आए जनसंपर्क, संचार और मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में सहभागिता कर समसामयिक विषयों, तकनीकी बदलावों और राष्ट्र निर्माण में जनसंचार की भूमिका पर गहन विमर्श किया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक का युग है, ऐसे में युवाओं को स्किल्ड और दक्ष बनाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए तो पलायन की समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जनसंचार को देश को सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम बताते हुए कहा कि बीते एक दशक में भारत की वैश्विक छवि में सकारात्मक बदलाव आया है और आज भारत एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित हुआ है। इस परिवर्तन में जनसंचार से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में जनसंचार, मीडिया और पीआर प्रोफेशनल्स की भूमिका सारथी की तरह है। उन्होंने देशभर से आए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को सही, सकारात्मक और तथ्यपरक रूप में जनता तक पहुंचाएं, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल फरीदाबाद के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए ग्रीन एनर्जी, बायो फ्यूल और सस्टेनेबल एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल का लक्ष्य 2027 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य करना है।
पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए देहरादून चैप्टर की सराहना की और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। वहीं देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए घोषणा की कि पीआरएसआई की अगली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस वर्ष 2026 में भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का औपचारिक समापन किया गया।




