उत्तराखण्ड
दर्दनाक: चुनावी ड्यूटी के दौरान कार खाई में गिरने से चिकित्साधिकारी की मौत।
संवादसूत्र देहरादून/ हल्द्वानी: चुनावी ड्यूटी कर रहे रामगढ़ के चिकित्सधिकारी की कार खाई में गिर गई। पुलिस ने उन्हें खाई से निकालकर हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
भोटियापड़ाव क्षेत्र के अंबिका विहार फेस दो में रहने वाले डा. गौरव कांडपाल रामगढ़ सीएचसी में चिकित्साधिकारी थे। स्वजन के अनुसार कुछ दिन से वह चुनाव ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह वह घर से अपनी कार से रामगढ़ पहुंचे थे। दोपहर बाद वह क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर जा रहे थे। भवाली के पास चिकित्साधिकारी कार से नियंत्रण खो बैठे और कार गहरी खाई में जा गिरी। एक श्रमिक ने कार को खाई में गिरते देखा। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने खाई से चिकित्साधिकारी को बाहर निकाला। कृष्णा अस्पताल के बाद उन्हें बेस अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डा. गौरव की पत्नी प्रियंका कांडपाल कालाढूंगी सीएचसी में तैनात है। उनके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा अंशुल 14 व छाेटा बेटा कृष्णा 10 साल का है। मौत से स्वजन में कोहराम मचा है।