Connect with us

जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025: एक्रोबैटिक प्रतियोगिता में जूनियर,प्री-यूथ एवं सीनियर वर्ग का डायनामिक तथा बैलेंस ईवेंट हुआ संपन्न।

उत्तराखण्ड

जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025: एक्रोबैटिक प्रतियोगिता में जूनियर,प्री-यूथ एवं सीनियर वर्ग का डायनामिक तथा बैलेंस ईवेंट हुआ संपन्न।

संवादसूत्र देहरादून: जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में दिनांक 7 से 10 अगस्त 2025 तक आयोजित नेशनल चैंपियनशिप 2025 जिसका संचालन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम देहरादून के भागीरथी हाल में किया जा रहा है मे आज दिनांक 9 अगस्त 2025 को एक्रोबैटिक प्रतियोगिता में जूनियर, प्री-यूथ एवं सीनियर वर्ग की डायनामिक तथा बैलेंस ईवेंट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.इस अवसर पर जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के महासचिव प्रमोद चौधरी द्वारा बताया गया कि विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों द्वारा एक्रोबैटिक प्रतियोगिता में अलग अलग इवेंट्स में सुन्दर प्रदर्शन किया गया जिस का परिणाम रहा.
1.जूनियर वर्ग के डायनामिक इवेंट के बालक ग्रुप में महाराष्ट्र 1 पहले,आंध्र प्रदेश दूसरे तथा पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रहीं.
2.डायनामिक इवेंट के बालिका ट्रायो में पश्चिम बंगाल पहले,महाराष्ट्र 2 दूसरे तथा कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहीं.
3.डायनामिक इवेंट के बालक पेयर में कर्नाटक पहले,महाराष्ट्र 2 दूसरे तथा हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.
4.डायनामिक इवेंट के बालिका पेयर में पश्चिम बंगाल पहले तथा महाराष्ट्र 2 दूसरे स्थान पर रहीं.
5.डायनामिक इवेंट के मिक्स्ड पेयर में महाराष्ट्र 1 पहले,पश्चिम बंगाल दूसरे तथा तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा.
1.जूनियर वर्ग के बैलेंस इवेंट के बालक ग्रुप में महाराष्ट्र 1 पहले,पश्चिम बंगाल दूसरे तथा कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा.
2.बैलेंस इवेंट के बालिका ट्रायो में महाराष्ट्र 1 पहले,पश्चिम बंगाल दूसरे तथा कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहीं.
3.बैलेंस इवेंट के बालक पेयर में कर्नाटक पहले,पश्चिम बंगाल दूसरे तथा महाराष्ट्र 1 तीसरे स्थान पर रहा.
4.बैलेंस इवेंट के बालिका पेयर में पश्चिम बंगाल पहले तथा महाराष्ट्र 2 दूसरे स्थान में रहीं.
5.बैलेंस इवेंट के मिक्स्ड पेयर में महाराष्ट्र 1 पहले,गुजरात दूसरे तथा तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा.
1.प्री-यूथ वर्ग के डायनामिक ईवेंट के बालक ग्रुप में महाराष्ट्र 1 पहले,पश्चिम बंगाल दूसरे तथा कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा.
2.डायनामिक ईवेंट के बालिका ट्रायो में पश्चिम बंगाल 1 पहले,कर्नाटक 1 दूसरे तथा हरियाणा तीसरे स्थान पर रहीं.
3.डायनामिक ईवेंट के बालक पेयर में कर्नाटक पहले,महाराष्ट्र 1 दूसरे तथा पश्चिम बंगाल 1 तीसरे स्थान पर रहा.
4.डायनामिक ईवेंट के बालिका पेयर में महाराष्ट्र 1 पहले,पश्चिम बंगाल 1 दूसरे तथा चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहीं.
5.डायनामिक ईवेंट के मिक्स्ड पेयर में कर्नाटक पहले,पश्चिम बंगाल 1 दूसरे तथा महाराष्ट्र 2 तीसरे स्थान पर रहा।


1.सीनियर वर्ग के बैलेंस इवेंट के बालक ग्रुप में महाराष्ट्र 1 पहले,हरियाणा दूसरे तथा कर्नाटक 1 तीसरे स्थान पर रहा.
2.बैलेंस इवेंट के बालिका ट्रायो में गुजरात पहले,महाराष्ट्र 1 दूसरे तथा पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रही.
3.बैलेंस इवेंट के बालक पेयर में चंडीगढ़ पहले,महाराष्ट्र 1 दूसरे तथा कर्नाटक 1 तीसरे स्थान पर रहा.
4.बैलेंस इवेंट के बालिका पेयर में महाराष्ट्र 1 पहले,पश्चिम बंगाल दूसरे तथा केरल तीसरे स्थान पर रही.
5.बैलेंस इवेंट के मिक्स्ड पेयर में महाराष्ट्र 2 पहले,चंडीगढ़ दूसरे तथा पश्चिम बंगाल 1 तीसरे स्थान पर रहा.
इस नेशनल चैंपियनशिप में पूरे देश भर से 16 राज्यों के समस्त आयु वर्गों के 700 बालक एवं बालिका वर्गों के खिलाड़ियों द्वारा एक्रोबैटिक, ट्रंपलाइन एवं टंबलिग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है.एक्रोबैटिक समेत ट्रंपलाइन एवं टंबलिग प्रतियोगिताओं का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है.उक्त अवसर पर जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र शर्मा, प्रतियोगिता डायरेक्टर सुमित,कोषाध्यक्ष जगवीर सिंह,सुखबीर सिंह रावत सदस्य, भारत भारद्वाज सदस्य, मिचल जेम्स सदस्य, शुभम चौधरी सदस्य, शिवानी चौधरी सदस्य,दीपिका भारद्वाज कोच जितेंद्र सिंह कोच,सुमित प्रतियोगिता डायरेक्टर एवं सोनिया नेगी जिमनास्टिक इंचार्ज आदि उपस्थित रहे.जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के महासचिव प्रमोद चौधरी द्वारा बताया कि उक्त प्रतियोगिता में एक्रोबैटिक,ट्रंपलाइन एवं टंबलिग की शेष प्रतियोगिताओं संचालन किया जा रहा है. जिसके परिणाम आगामी 10 अगस्त को घोषित किए जाएंगे.दिनांक 10 अगस्त 2025 को प्रात: 8.30 बजे से शेष प्रतियोगितायों के परिणामों के साथ प्रतियोगिता का सफल समापन समारोह किया जाएगा।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]